Last Updated: Friday, February 24, 2012, 09:00
भोपाल : कांग्रेस विधायक कल्पना परूलेकर की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के हंगामे की वजह से पिछले दो दिन से चल रहा गतिरोध शुक्रवार को समाप्त हो गया तथा प्रश्नकाल की कार्यवाही बिना व्यवधान के चली।
कल्पना को पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: प्रमुख मोहन भागवत के चित्र पर कथित रूप से ‘ट्रिक फोटोग्राफी’ के जरिए लोकायुक्त पी पी नावलेकर का चेहरा चस्पा कर तैयार किए गए एक पोस्टर को पिछले शीतकालीन अधिवेशन में सदन के अंदर एवं बाहर प्रदर्शित करने के लिए हाल ही गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इसी मामले में पेश की गई अपनी विशेषाधिकार हनन सूचना पर चर्चा की मांग को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य पिछले दो दिन से सदन में हंगामा कर रहे थे, जिसके चलते अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के लिए प्रश्नकाल तक की कार्यवाही चलाना संभव नहीं हो रहा था।
सूत्रों के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष रोहाणी ने सदन के सुचारू संचालन के लिए कांग्रेस सदस्यों को सहमत कर लिया। उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सत्ता पक्ष के सदस्यों से बात की, फिर विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ के साथ विपक्ष के सदस्यों को अपने कक्ष में बुलाकर चर्चा के जरिए रास्ता निकाला।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 14:30