Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 13:09
सागर (मप्र) : जिले में शाहगढ़ के पास एक ट्रक, बोलेरो कार और बाइक की भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। शाहगढ़ पुलिस के मुताबिक कल रात करीब 10 बजे शाहगढ़-टीकमगढ़ मार्ग पर ग्राम सिमरिया के पास एक बोलेरो कार की टीकमगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई।
इस भिड़ंत में कार के पीछे-पीछे आ रही एक बाइक भी उससे ठकरा गई। इससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान टीकमगढ़ जिले के डूड़ा के दयाराम प्रजापति (40) व ग्राम अंतरा के रामलाल प्रजापति (45) वर्ष के रुप में की है। हादसे में कार में सवार सभी 11 लोग घायल हुए है। गंभीर रुप से घायल से छह लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सागर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक सभी घायल शाहगढ़ एक सगाई समारोह में शामिल होने आए थे। जब ये लोग कार और बाइक से वापस टीकमगढ़ जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 13:09