Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 15:23
भोपाल : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पिछले चार महीने में 111 नवजात शिशुओं की जन्म के बाद मृत्यु हो गई जबकि इसी अवधि में 89 मृत शिशुओं का जन्म हुआ है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि रतलाम में सितम्बर से दिसम्बर 2012 के बीच कुल 200 नवजात शिशुओं की मौत हुई है। इनमें से 89 मृत जन्मे हैं, जबकि 111 की जन्म के बाद मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सितम्बर 2012 में रतलाम के जिला अस्पताल में 1091 बच्चों का जन्म हुआ , इनमें से 22 बच्चे मृत जन्मे जबकि 32 नवजात शिशुओं की जन्म के बाद मौत हो गई। अक्टूबर में मृत पैदा होने वाले बच्चों की संख्या 26, नवम्बर में 17 तथा दिसम्बर में 21 थी, जबकि इसी अवधि में जन्म के बाद मरने वाले बच्चों की संख्या क्रमश: 25, 27 और 27 थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 15:23