Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 09:21

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने आज कहा कि सरकार और उनके बीच हितों का कोई टकराव नहीं है।
नारायणन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि राज्य में गुंडागर्दी व्याप्त है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने जो कहा एक राज्यपाल के तौर पर कहा तो इसमें हितों का कोई टकराव नहीं हैं। मैं चुना हुआ प्रतिनिधि बनने की इच्छा नहीं रखता।’’
पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी के बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खुश हूं कि मैं सुरक्षित हूं।’’ मुखर्जी ने कहा था कि राज्यपाल पर नजर रखी जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 09:21