Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 08:58

मोगराघाट (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में नयी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से वास्तविक परिवर्तन नहीं होने के विपक्षी पार्टियों के दावे को नकारते हुए कहा कि गत दो वर्षों में चीजें बेहतर हुई हैं। ममता ने अपने तर्क को उदाहरण के माध्यम से मजबूती देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद राज्य 100 दिनों का कार्य कार्यक्रम में नम्बर एक बनकर उभरा है तथा जंगलमहल और दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में शांति लौट आयी है।।
उन्होंने कल यहां एक पंचायत चुनाव प्रचार कार्यक्रम में कहा, हमने रोजगार बैंक बनाया, महिलाओं के लिए योजनाएं तैयार कीं तथा गरीबों के लिए बड़े पैमाने पर आवास बनाये। कुछ लोग कह रहे हैं कि गत दो वर्षों में बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उनके अनुसार परिवर्तन क्या है? क्या ये परिवर्तन नहीं है? ममता ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि इस गलत विचार से महिलाओं का अपमान करने के साथ ही उन्हें बदनाम किया जा रहा है कि वे बंगाल की सड़कों पर आजादी से नहीं घूम सकतीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 08:58