ममता का प. बंगाल के विभाजन से इंकार - Zee News हिंदी

ममता का प. बंगाल के विभाजन से इंकार



दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग हिल्स के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए राज्य के विभाजन से इंकार किया।

 

एक पर्यटन मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने यहां कहा, जब तक मैं जीवित रहूंगी मैं दार्जिलिंग और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) की मदद करूंगी लेकिन  मैं दार्जिलिंग को पश्चिम बंगाल से अलग करने की अनुमति नहीं दूंगी।  उन्होंने कहा, दार्जिलिंग की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर काफी निर्भर है और पर्यटन के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है जो जल्द ही आएगा।  उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा पूर्वोत्तर के राज्यों को विशेष अनुदान दिए जाने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधा के लिए दार्जिलिंग पर भी विचार किया जाना चाहिए।

 

विगत चार महीने में पहाड़ियों का तीन बार दौरा करने की बात करते हुए ममता ने कहा कि केंद्र, उनकी सरकार और जीजेएम दार्जिलिंग हिल्स के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेगी। अंतिम बार उन्होंने जीटीए के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए दौरा किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 20:37

comments powered by Disqus