Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 17:32
लालगढ़ : गोरखा बहुल इलाकों को दार्जिलिंग में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) में शामिल करने की मांग को लेकर जलपाईगुड़ी जिले के तराई और दोआर्स इलाकों में हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य के बंटवारे से इनकार किया।
उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि बंगाल बंटना नहीं चाहता। दोआर्स और तराई में तथा पहाड़ एवं मैदानों में शांति रहने दीजिए। हम शांति भंग नहीं होने देंगे। बनर्जी ने कल कहा था कि जीटीए को तीन हिस्सों में बांटने के समझौते के मुताबिक हर काम होगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 23:02