ममता के खिलाफ अर्जी मंजूर, कोर्ट ने मांगी वीडियो फुटेज

ममता के खिलाफ अर्जी मंजूर, कोर्ट ने मांगी वीडियो फुटेज

ममता के खिलाफ अर्जी मंजूर, कोर्ट ने मांगी वीडियो फुटेजकोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आज दायर याचिका को कोलकाता हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया। कोर्ट ने उस भाषण की वीडियो फुटेज यानी सीडी मांगी है जिसमें ममता बनर्जी के तथाथित न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी का आरोप लगाया गया है और इसी संदर्भ में ममता के खिलाफ आज वकीलों ने याचिका दायर की।

कोलकाता के वकीलों ने ममता के खिलाफ गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। कोलकाता के वकील न्यायपालिका पर की गई उनकी टिप्पणी से नाराज है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के न्यायपालिका पर सवाल खड़े किए जाने को लेकर राजनीतिक और कानूनी गलियारों में कड़ी आलोचना की गई है।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कल विधानसभा में आरोप लगाया था कि कई ऐसे उदाहरण हैं जब पैसे की एवज में फैसले दिए जाते हैं और न्यायपालिका के एक धड़े में भ्रष्टाचार है। राजनीतिक दलों और देश के प्रमुख वकीलों ने मुख्यमंत्री के इस बयान को गैरजिम्मेदाराना और बेतुका करार दिया है।

उच्चतम न्यायालय बार संगठन ने कहा, ‘यह पूरी न्यायपालिका के खिलाफ गंभीर आरोप है। यह पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 10:37

comments powered by Disqus