Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 18:47
कोलकाता : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्णय का साथ देगा।
जीजेएम के अध्यक्ष विमल गुरूंग ने ममता के साथ बैठक के बसाद संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर हमने अभी तक कोई विचार व्यक्त नहीं किया है। लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार जो भी निर्णय करेगी, हम उसके साथ होंगे। जीजेएम के तीन विधायक हैं और एक निर्दलीय विधायक को उसका समर्थन है।
भाजपा नेता जसवंत सिंह लोकसभा सदस्य हैं जिनका 2009 के लोकसभा चुनाव में जीजेएम ने समर्थन किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 18:47