`ममता को पता है TMC कार्यकर्ता करते हैं कमीशनखोरी`,tmc,mamta banarjee

`ममता को पता है TMC कार्यकर्ता करते हैं कमीशनखोरी`

`ममता को पता है TMC कार्यकर्ता करते हैं कमीशनखोरी`हुगली : अपना नया पदभार लेने से इंकार करने वाले पश्चिम बंगाल के असंतुष्ट मंत्री रविंद्रनाथ भट्टाचार्य ने आज ‘कमीशनखोरी’ का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पार्टी पदाधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने की अपील की।

पार्टी के सिंगूर आंदोलन का चेहरा रहे भट्टाचार्य ने कहा कि सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा सेवाओं के बदले ‘कमीशनखोरी’ की मुख्यमंत्री की चिंता को वह साझा करते हैं । उन्होंने सिंगूर में स्कूल की नियुक्तियों में धन के लेनदेन का हवाला दिया ।

सिंगूर में टाटा मोटर्स के नैनो कार संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के स्थानीय कार्यालय में उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा की थी और इसे पार्टी के उच्च स्तर पर उठाया था लेकिन कुछ नहीं किया गया ।

उन्होंने खेद जताते हुए कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि पार्टी आरोपों की जांच को लेकर उत्सुक नहीं है । ’’ मुख्यमंत्री ने पिछले शनिवार को ‘कमीशनखोरी’ का मुद्दा उठाया था और पार्टी मामलों में ईमानदारी को लेकर कड़ा संदेश दिया था।

उन्होंने ने कहा कि आज सुबह उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय से संदेश मिला और उन्हें 30 नवंबर को तृणमूल सुप्रीमो द्वारा सिंगूर में बुलाई गई प्रशासनिक बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया । भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से औपचारिक पत्र भेजे जाने को कहा जिसके बाद ही वह इसमें शामिल होने के बारे में फैसला करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 19:25

comments powered by Disqus