ममता ने गैंग रेप दावे को खारिज किया - Zee News हिंदी

ममता ने गैंग रेप दावे को खारिज किया



कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि रविवार को बर्धवान जिले के कटवा स्थित पंचुंडी में रेलवे पटरी के किनारे एक महिला का बलात्कार हुआ था। ममता ने कहा कि जो लोग राज्य की छवि को धब्बा लगाने के प्रयास कर रहे हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

 

ममता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बलात्कार की एक शिकायत दर्ज कराई गई है। कुछ भी नहीं मिला है। सबूत कहां है? मैं नहीं मानती कि कोई बलात्कार हुआ है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने स्वीकार किया है कि उसका पति माकपा समर्थक था। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि एक राजनीतिक पार्टी ने बलात्कार के बारे में शोर मचाने के लिए अपने कार्यकर्ता का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। मुझे समझ में नहीं आता कि पार्टी की संस्कृति कहां चली गई है।

 

महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ रेलवे लाइन के किनारे उस समय बलात्कार किया गया जब उसने पंचुंडी के पास एक लोकल ट्रेन में यात्रियों को लूटे जाने का विरोध किया। ममता ने कहा कि हाल में दिल्ली में छह बलात्कार और नोएडा में एक सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि बंगाल एक सभ्‍य स्थान है। यदि कोई दुष्प्रचार करके राज्य की छवि पर धब्बा लगाने का प्रयास करेगा तो जैसे हत्यारे को सजा मिलती है साजिशकर्ता को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सच्ची शिकायतों को सुनने में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लेकिन इसके साथ ही पुलिस को यह पता लगाने की जिम्मेदारी है कि शिकायत असली है या नहीं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 17:38

comments powered by Disqus