ममता ने नंदीग्राम में कई विकास प्रस्तावों की घोषणा की

ममता ने नंदीग्राम में कई विकास प्रस्तावों की घोषणा की

नंदीग्राम (प.बंगाल): मई में होने वाले पंचायत चुनावों से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम पहुंचकर कई विकास प्रस्तावों की घोषणा की। इसमें एक औद्योगिक जोन का प्रस्ताव भी शामिल है। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के खेजुरी में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘4500 एकड़ जमीन पर नयाचार में एक औद्योगिक जोन स्थापित किया जाएगा जो 10000 लोगों को रोजगार देगा और 268 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन क्षेत्र स्थापित किया जाएगा जो इलाके की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देगा।’’ बनर्जी ने कहा कि पंचायतों में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में लाने से विकास को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी। ज्यादातर पंचायतों पर फिलहाल वाम दलों का कब्जा है।

बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे लाइन बिछाने या सिंचाई के लिए जरूरी भूमि के लिए भी सहमति ली जाएगी।’’ साल 2006-07 के अशांति काल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम को नहीं। अब नंदीग्राम में पूर्ण शांति है और विकास हो रहा है।’’ गौरतलब है कि नंदीग्राम में आंदोलन का ममता ने नेतृत्व किया था। आंदोलन के दौरान पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे।

ममता ने कहा कि उन्होंने 14 मार्च की पुलिस गोलीबारी के तुरंत बाद केंद्र से हस्तक्षेप करने को कहा था लेकिन ‘‘वे (केंद्र) उनसे (माकपा से) भयभीत थे, जो तत्कालीन संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे थे और कार्रवाई नहीं की गई।’
ममता ने दावा किया कि माकपा और कांग्रेस में अब दोस्त हैं और वे यातना और गुंडागर्दी में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘क्या मुझे माकपा और कांग्रेस से सबक सीखना चाहिए।’’ केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी की मौजूदगी में मुर्शिदाबाद जिले के जिलाधिकारी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘डीएम कार्यालय के समक्ष गुंडागर्दी लोकतंत्र के खिलाफ है। गुंडागर्दी के लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।’’
औद्योगिक मोर्चे पर अपनी सरकार के कथित तौर पर विफल रहने के लिए माकपा की आलोचना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे 34 साल से सत्ता में थे लेकिन कुछ नहीं किया। उनके पास गोलीबारी और कब्जा करने के सिवाय और कोई काम नहीं है।’’ उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा भारी कर्ज लिए जाने के कारण राज्य सरकार द्वारा भारी ब्याज का भुगतान किए जाने पर कहा, ‘‘माकपा (सरकार) द्वारा लिए गए कर्ज पर हम क्यों ब्याज का भुगतान करें।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘‘कुछ मीडिया हाउस दुर्भावना से प्रेरित होकर काम कर रहे हैं ताकि हमारी छवि धूमिल कर सकें।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 21:41

comments powered by Disqus