Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 15:05
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मां गायत्री बनर्जी की सेहत रविवार को और बिगड़ गई। वह किडनी से संबंधी समस्या के चलते जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
चिकित्सा शिक्षा निदेशक सुशांत बनर्जी ने कहा, उनकी हालत रविवार बिगड़ गई और हमें डायलासिस करना पड़ा। शनिवार को उनके शरीर में हृदय संबंधी जटिलताएं पैदा हो गयीं थीं जिनसे उनकी सेहत और अधिक खराब हो गई। उन्होंने कहा कि 81 वर्षीय गायत्री बनर्जी को 25 नवंबर को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं है।
डॉ आर पांडे के नेतृत्व में गठित चिकित्सकीय बोर्ड उनकी सेहत की निगरानी कर रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 20:46