Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 23:45

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शनिवार को बेले व्यू क्लिनिक से छुट्टी दे दी गई। उन्हें आराम करने की चिकित्सकों की सलाह मानने के बाद क्लिनिक से छुट्टी दी गई। विगत तीन दिनों से वह क्लिनिक में अपना इलाज करा रही थीं।
क्लिनिक के सीईओ पी के टंडन ने कहा, ‘मुख्यमंत्री सुबह से ही घर लौटने पर जोर दे रही थीं और उनके चिकित्सकों ने उनसे आराम करने का अनुरोध करने के साथ क्लिनिक से छुट्टी देने का फैसला किया।’ मुख्यमंत्री को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी है और उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाए।
मेडिकल टीम ने उन्हें कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी।
इससे पहले दिन में जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उनके महत्वपूर्ण मानदंड स्थिर हैं लेकिन दर्द अब भी बरकरार है।
सुब्रतो मैत्रा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय दल गत 10 अप्रैल को क्लिनिक में भर्ती कराए जाने के बाद से उनकी देखभाल कर रहा है। उन्हें दिल्ली से लौटने के बाद क्लिनिक में भर्ती कराया गया था।
मुख्यमंत्री तब बीमार पड़ गई थीं जब एक दिन पहले नयी दिल्ली में योजना भवन में प्रवेश करने के दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया था जबकि वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ धक्का-मुक्की की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 23:45