ममता सरकार ने दो साल में अच्छा काम किया: नारायणन

ममता सरकार ने दो साल में अच्छा काम किया: नारायणन

ममता सरकार ने दो साल में अच्छा काम किया: नारायणनकोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के आज दो साल पूरे होने पर राज्यपाल एम के नारायणन ने कहा कि इस सरकार ने अच्छा काम किया है, वैसे दो साल किसी भी सरकार का मूल्यांकन करने के लिए बहुत कम समय है।

नारायणन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि उसने (सरकार ने) अच्छा काम किया है। वैसे दो साल किसी सरकार के मूल्यांकन के लिए अल्पावधि है। ’’ कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ऐसी ही बात कही थी। उन्होंने कहा था कि दो साल उनकी सरकार के कामकाज के मूल्यांकन के लिए पर्याप्त समय नहीं है जो अब भी पिछले वाममोर्चा शासन की करनी ढो रही है। तृणमूल सरकार को 20 मई, 2011 को शपथ दिलायी गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 20, 2013, 19:45

comments powered by Disqus