ममता से संपर्क में हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता : तृणमूल

ममता से संपर्क में हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता : तृणमूल

ममता से संपर्क में हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता : तृणमूलकोलकाता: बहुब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और डीजल मूल्यवृद्धि के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संपर्क में हैं।

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री सुल्तान अहमद ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ममता बनर्जी से लगातार संपर्क साधे हुए है। उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फोन पर ममता से की है या नहीं।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 72 घंटे में यदि एफडीआई और मूल्य वृद्धि का फैसला वापस नहीं होता है तो वह कड़ा निर्णय लेने को मजबूर होगी।

अहमद ने कहा कि हमने साफ कह दिया है कि हम इन नीतियों से सहमत नहीं हैं। अब यह कांग्रेस पर निर्भर है।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस यदि इन फैसलों को वापस नहीं लेती है तो तृणमूल के पास क्या विकल्प होंगे, "हम मंगलवार को सभी विकल्पों पर चर्चा करेंगे। इसमें मंत्री पद छोड़ने लेकिन सरकार को बाहर से समर्थन जारी रखने से लेकर समर्थन वापस लेने तक का फैसला हो सकता है। हम जनविरोधी नीतियों का समर्थन नहीं कर सकते।" (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 23:43

comments powered by Disqus