ममता से सवाल पूछने पर जेल गए शख्स को बेल

ममता से सवाल पूछने पर जेल गए शख्स को बेल

ममता से सवाल पूछने पर जेल गए शख्स को बेल
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की एक स्थानीय अदालत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जनसभा में प्रश्न पूछने वाले शिलादित्य चौधरी को जमानत दे दी। चौधरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सार्वजनिक सभा में किसानों के लिए उनकी सरकार की नीतियों के संबंध में सवाल पूछने पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

चौधरी के अधिवक्ता र्तीथकर धापत ने बताया कि पश्चिमी मिदनापुर की स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को मेरे मुवक्किल चौधरी को 1000 रुपये की व्यक्तिगत मुचलके पर जमानत दे दी। यद्यपि उनपर कई गैर जमानती अपराधों के मामले दर्ज हैं लेकिन इसके बावजूद अदालत ने उन्हें जमानत के लिए उचित समझा।

छोटे स्तर के किसान चौधरी को जनसभा में अव्यवस्था फैलाने, उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने एवं पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। ममता बनर्जी आठ अगस्त को नक्सल प्रभावित बेलपहाड़ी इलाके में जनसभा कर रही थीं। इसी जनसभा में चौधरी ने ममता से पूछा था कि किसान मर रहे हैं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं। खोखले वादों से काम नहीं चलेगा। आप किसानों के लिए क्या कर रहीं हैं।

इससे स्तब्ध ममता ने चौधरी को नक्सली करार दिया था। पुलिस ने संक्षिप्त पूछताछ करने के बाद उस दिन चौधरी को जाने दिया लेकिन एक दिन बाद उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 18:30

comments powered by Disqus