Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 17:38

नई दिल्ली : अपने दो मरीन को वापस नहीं भेजने के इटली के फैसले को एक ‘राजनयिक त्रासदी’ बताते हुए केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि उन दोनों को वापस भारत लाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। चांडी ने कहा कि इस मुद्दे पर ‘कोई समझौता नहीं’ किया जा सकता और मछुआरों की हत्या के मामले में मरीनों को भारत में मुकदमे की कार्यवाही का सामना करना होगा।
चांडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘कोई देश अपने राजनयिक दर्जे का इस्तेमाल दूसरे देश के शीर्ष न्यायालय को धोखा देने में कैसे कर सकता है। यदि इटली अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहता है तो यह एक राजनयिक त्रासदी होगी।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आज मुलाकात कर चांडी ने कहा, ‘इतालवी सरकार की घोषणा बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन पर (मरीनों पर) भारतीय कानूनों के तहत मुकदमा चलेगा। उन्हें भारतीय अदालतों के समक्ष पेश होना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘इतालवी मरीन को भारत वापस लाना केंद्र की जिम्मेदारी है।’ केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से इन दोनों मरीन की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि इटली आगे आएगा और भारतीय कानून का पालन करेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 17:38