Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 16:19
ढाका : उत्तरपूर्वी बांग्लादेश के एक गांव में स्थित अस्थायी मस्जिद पर कल गाज गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सुनामगंज जिले के धर्मपाशा इलाके में स्थित इस अस्थायी मस्जिद में इन लोगों पर गाज उस समय गिरी जब ये रमजान की नमाज पढ़कर बाहर आ रहे थे।’ गाज गिरने पर दस लोगों की तुरंत ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने स्थानीय अस्पताल में रात को दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि पड़ोस के गांव में तेज तूफान और बिजली कड़कने के बाद इस अस्थायी मस्जिद की टिन से बनी छत पर गाज गिरी। सुनामगंज जिले और धर्मपाशा उप जिले से इस गांव तक पहुंचने का एकमात्र माध्यम जलमार्ग है। स्थानीय ग्रामीण नेता के हवाले से मीडिया ने बताया, ‘सबसे पास स्थित शहर धर्मपाशा से भी गांव तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लग जाते हैं। घायलों को रात में ही नावों में डालकर शहर तक लाया गया।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 16:19