Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 13:59
जालंधर : पेट्रोल के मूल्यों में हालिया वृद्धि पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ जालंधर में साइकिल चलाई।
इस मौके पर रामदेव ने कहा, ‘केंद्र सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। इस सरकार के कार्यकाल में अमीर और अमीर हुए हैं जबकि गरीब और गरीब हो रहे हैं। इस ओर सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों का ध्यान नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘सरकार को प्रति लीटर पेट्रोल पर 33 रुपए का खर्च आता है जबकि इसे 70 रुपए में बेचा जाता है। अगर देश में कर प्रणाली में सुधार हो जाए और सरकार नैतिकता के साथ काम करे तो महंगाई आधे से भी कम रह जाएगी।’ रामदेव ने सुझाव दिया कि सरकार विभिन्न चीजों पर 32 तरह का ‘कर थोप’ रही है। सरकार अगर इसे कम करे तो महंगाई कम होने का यह एक बेहतर उपाय हो सकता है।
एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा, ‘सरकार की आम आदमी के प्रति संवेदनहीनता और महंगाई तथा बेरोजगारी के विरोध में हमने साइकिल चलाई है।’ गौरतलब है कि पेट्रोल के मूल्यों के हुई वृद्धि के विरोध में शुक्रवार शाम बाबा रामदेव जालंधर के कपूरथला चौक से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर योग शिविर तक गए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 5, 2011, 19:30