महाकुंभ: आस्था की डुबकी के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी

महाकुंभ: आस्था की डुबकी के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी

संगम (इलाहाबाद) : इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर चल रहे महाकुम्भ मेले में स्नान के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है और यहां कल्पवासी भी आस्था के साथ संगम तट पर जप-तप में जुटे हैं। मेला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक मेले के 17वें दिन बुधवार को करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की सम्भावना है। संगम तट के विभिन्न घाटों पर बुधवार तड़के श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। घाटों पर `जय गंगा मैया` के उद्घोष गुंजायमान हो रहे हैं। स्नान के बाद श्रद्धालु पूजा पाठ से निवृत्त होकर मेला घूमने का आनंद उठा रहे हैं।

संगम के सभी घाटों पर साफ-सफाई के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं और मेले में तैनात करीब छह हजार सफाईकर्मी तत्परता से घाटों के साथ-साथ पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई में जुटे हैं।

मेला अधिकारियों ने बुधवार को करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की सम्भावना जताई है। मंगलवार को करीब साढ़े चार लाख भक्तों ने संगम में स्नान किया था। बीते 14 जनवरी से आरम्भ हुए 55 दिवसीय महाकुम्भ मेले का समापन 10 मार्च को होगा। अब तक दो करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

महाकुम्भ मेले में तैनात करीब 30 हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। मेले में 30 पुलिस थाने बनाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों एवं मेटल डिटेक्टर के जरिए निगरानी रखी जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 13:14

comments powered by Disqus