Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 08:53
संगम (इलाहाबाद) : इलाहाबाद में चल रहा दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला-महाकुम्भ 2013 शहर में दूल्हा बनने जा रहे युवकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। महाकुम्भ के चलते सहालग के इस मौसम में शहर के दूल्हों के लिए कारों की किल्लत हो गई है।
इलाहाबाद में अधिकांश कारें कुंभ मेले में आए अखाड़ों, संस्थाओं, संतों और श्रद्धालुओं के लिए बुक हो चुकी हैं। दूल्हे और बारात के लिए वाहन की व्यवस्था करने के लिए वरों के घरवाले ट्रैवल एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। इलाहाबाद के अलोपीबाग निवासी माधव तिवारी के बेटे की शादी 28 जनवरी को वाराणसी में होनी है। वो दूल्हे के लिए एक अच्छी कार का बंदोबस्त करने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन ट्रैवल एजेन्सियां उनकी इच्छा नहीं पूरी कर पा रही हैं।
तिवारी कहते हैं कि दूल्हे के लिए एक स्विफ्ट डिजायर और बारातियों के लिए दो इनोवा कार के लिए उन्होंने शहर की लगभग 20 ट्रैवल एजेन्सियों के चक्कर काटे। रामबाग की एक एजेंसी से उन्हें केवल बारातियों के लिए दो टाटा सूमो ही मिल पाई। तिवारी ने कहा कि दूल्हे के लिए हमें उसने बनारस में अच्छी कार का बंदोबस्त करवाने का भरोसा दिलाया है, लेकिन इसके लिए उन्हें नौ हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे।
इसी तरह जार्जटाउन के संजय गुप्ता को 1 फरवरी को होने वाली अपने भाई की शादी के लिए होंडा सिटी कार के लिए बहुत भटकना पड़ा, लेकिन उन्हें ये कार नहीं मिल पाई। संजय कहते हैं कि मैंने बहुत भागदौड़ की, लेकिन ट्रैवल एजेन्सी वालों ने महाकुम्भ का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए। बहुत कोशिशों के बाद आखिरकार पुरानी इंडिगो मिल पाई है, लेकिन इसके लिए हमें दो हजार रुपये ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं।
ट्रैवल एजेंसी कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक महाकुम्भ ने टैक्सियों का बाजार गरमा दिया है। इलाहाबाद में इस समय अगर ढूंढने से अगर कोई पुरानी कार मिल भी रही है तो उसके लिए पचास फीसदी तक ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। शहर में आने वाले दिनों में कारों की किल्लत से राहत मिलती नहीं दिख रही है। शहर के ट्रैवलीज ट्रैवल एजेन्सी के मालिक एस़ के. जायसवाल ने बताया कि शहर की अधिकांश नई और बेहतर हालत वाली अच्छी कारें महाकुम्भ के लिए बुक हो चुकी हैं। बसंत पंचमी के शाही स्नान के बाद ही स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 08:53