Last Updated: Friday, January 18, 2013, 11:02

संगम (इलाहाबाद) : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शुरू हुए महाकुम्भ मेले में दूसरा शाही स्नान हालांकि अभी दूर है, फिर भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम तट पर पहुंच रहे हैं। लोग आम दिनों में भी आस्था की डुबकी लगाकार पुण्य कमा रहे हैं। तीर्थराज प्रयाग में 55 दिनों तक चलने वाले महाकुम्भ मेले में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।
मेले के चौथे दिन गुरुवार को देश-विदेश के तमाम श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। एक अनुमान के मुताबिक करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आज विभिन्न घाटों पर स्नान किया। श्रद्धालु स्नान के बाद संगम क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ों के मठों जाकर वहां आयोजित हो रहे धार्मिक प्रवचन और भागवत सुनने का आनंद उठा रहे हैं।
शाही स्नान के साथ विगत 14 जनवरी को शुरू हुए महाकुम्भ में अगला शाही स्नान पौष पूर्णिमा के मौके पर 27 जनवरी को नियत है। मेला क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चौकसी बरती जा रही है। मेला क्षेत्र में करीब 30 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जो हर आने वाले वाले पर निगाह रख रहे हैं। घाटों पर जल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं जिससे कि कोई श्रद्धालु डूबने न पाए।
उल्लेखनीय है कि प्रयाग में हर 12 साल बाद महाकुम्भ मेला लगता है। इससे पहले यहां वर्ष 2000 में महाकुम्भ मेले का आयोजन हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 11:01