Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 09:06

संगम (इलाहाबाद): तीर्थराज प्रयाग में चल रहा महाकुंभ मेला व्यापार करने वालों के लिए अपना सामान बेचने का बड़ा मौका है। राजस्थान से आया बंजारों का एक समूह कुंभ क्षेत्र में रंग-बिरंगी मालाएं बेच कर व्यापार चमकाने में जुटा हुआ है।
करीब पचास वर्ग किलोमीटर में फैले संगम क्षेत्र में प्रवेश करते ही आपको रंग बिरंगी मालाएं बेचती बंजारन महिलायें और लड़कियां नजर आ जाएंगी। इनके पास हर प्रकार और हर रंग की माला मिल जाएंगी। ये बंजारन पूरे दिन संगम क्षेत्र में शिविर-शिविर घूम कर अपनी मालाएं बेचती हैं।
संगम तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं और संतों का कहना है कि इन बंजारनों के पास मिलने वाली मालाओं की गुणवत्ता अच्छी होती है। हम लोगों को खरीदने के लिए बाहर भी नहीं जाना पड़ता है।
इनके पास एक मुखी रुद्राक्ष से लेकर पंच मुखी रुद्राक्ष की माला, लगभग हर रंग की स्फटिक की माला, मोती और तुलसी की माला देखने को मिल जाएंगी। इनका मूल्य बाजार में बिकने वाली मालाओं के मूल्य से काफी कम होता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 09:06