Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 14:13
ज़ी न्यूज ब्यूरो
संगम (इलाहाबाद) : इलाहबाद के संगम तट पर लगे आस्था के महाकुंभ में देश के बाहर से आए हजारों विदेशी श्रद्धालु भी आस्था और भक्ति के रंग में सराबोर हैं। महाकुंभ में बुधवार को सैकड़ों की तादाद में विदेश से आकर इन भक्तों ने संगम तट पर जाकर योग का अभ्यास किया। तीन पवित्र नदियों के संगम में आधा दर्जन से अधिक पश्चमी देशो से आए इन विदेशी भक्तों ने स्वामी महेशानंद की अगुवाई में संगम में करीब चार घंटे तक योग की बारीकियां सीखी और ईश्वर के नाम का गुणगान किया।
इलाहाबद के संगम तट पर आज विदेशी महिला और पुरुष भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला। सैकड़ों की तादाद में मौजूद विदेशी भक्तों ने स्वामी महेश्व्रानंद की अगुवाई में यौगिक बारीकियों को जाना और उसका अभ्यास किया। विदेशी भक्त इस यौगिक अभ्यास को करने के बाद काफी आनंदचित्त दिख रहे थे।
स्वामी जी का मानना है की संगम तीन नदियों का मिलन मात्र है बल्कि इसके साथ इला, पिन्गला और सुषुम्ना तीन नाड़ियो का संगम है, जिसके चलते यहां योग क्रिया के अभ्यास का अपना महत्व है।
First Published: Thursday, January 17, 2013, 14:13