Last Updated: Monday, January 21, 2013, 17:37
संगम (इलाहाबाद) : तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और पवित्र सरस्वती नदियों के संगम तट पर चल रहे सबसे बड़े धार्मिक मेले, महाकुम्भ में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने के बीच बॉलीवुड के फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा लगने वाला है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, पूनम पांडे और अभिनेता तुषार कपूर जहां महाकुम्भ आकर डुबकी लगा चुके हैं, वहीं हास्य अभिनेता राजपाल यादव कल्पवास के लिए अपने धर्मगुरु के आश्रम पहुंच गए हैं।
खबर है कि 27 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर पड़ने वाले शाही स्नान से पहले अगले तीन-चार दिनों में अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ आने वाले हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के भी सपरिवार महाकुम्भ आने की खबर है। मेला प्रशासन फिल्म अभिनेताओं की सूचना गुप्त रखा रहा है, ताकि उन्हें देखने के लिए ज्यादा भीड़ न उमड़े और अव्यवस्था से बचा जा सके।
कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बहुत जल्द वह महाकुम्भ जाकर अपनी आने वाली फिल्म `एनीबडी कैन डांस-एबीसीडी` का प्रचार करेंगे। इसी तरह हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन जीटा जोंस भी महाकुम्भ आने की इच्छा जता चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति को शाही स्नान के साथ शुरू हुआ 55 दिवसीय महाकुम्भ मेला आगामी 10 मार्च तक चलेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 17:37