Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 13:55

संगम (इलाहाबाद) : उत्तर प्रदेश की प्रयागनगरी इलाहाबाद में लगे दुनिया के सबसे बड़े महाकुम्भ में स्नान कर पुण्य कमाने की लालसा लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग आ रहे हैं। संगम तट पर चारों तरफ गंगा मईया के जयकारे गूंज रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को करीब पांच लाख लोगों के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है। यहां अस्थायी तौर पर लाखों शिवलिंग भी स्थापित कराए गए हैं ताकि मौनी अमावस्या जैसे शाही स्नान पर्व के दिन लोग पूजा अर्चना कर सकें। कुम्भ की शुरुआत के 10वें दिन बुधवार को करीब चार लाख से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया था। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गई है।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुम्भ क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो यहां आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगम तीरे बने सभी 30 घाटों पर हजारों पुलिसकर्मियों के अलावा जल पुलिस की भी तैनाती अलग से की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रयाग में हर 12 वर्ष बाद महाकुम्भ मेला लगता है। इससे पूर्व यहां साल 2000 में महाकुम्भ मेले का आयोजन किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 13:45