महाकुंभ: 8वें दिन चार लाख ने लगाई डुबकी

महाकुंभ: 8वें दिन चार लाख ने लगाई डुबकी

महाकुंभ: 8वें दिन चार लाख ने लगाई डुबकीसंगम (इलाहाबाद) : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शुरू हुए महाकुम्भ मेले में कोने-कोने से श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में संगम तट पर पहुंचना जारी है। आठवें दिन सोमवार को देश-विदेश के लगभग चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। महाकुम्भ मेले में विभिन्न अखाड़ों के शिविरों में रामलीला, सत्संग एवं धर्मिक प्रवचनों का भी दौर लगातार जारी है। श्रद्धालु स्नान और पूजा-पाठ के बाद बड़े चाव से धार्मिक प्रवचन का आनंद ले रहे हैं।

पौष पूर्णिमा के मौके पर 27 जनवरी को निर्धारित दूसरे शाही स्नान के लिए मेला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। 14 जनवरी को पहले शाही स्नान पर करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। मेला क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मी हर आने वाले व्यक्ति और वाहन की सघन तलाशी ले रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले हर शख्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मेला क्षेत्र में करीब 30 हजार सुरक्षा बल तैनात कए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रयाग में हर 12 साल बाद महाकुम्भ मेला लगता है। इससे पहले यहां वर्ष 2000 में महाकुम्भ मेले का आयोजन हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 20:37

comments powered by Disqus