Last Updated: Monday, February 4, 2013, 13:29

संगम (इलाहाबाद) : तीर्थराज प्रयाग में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले, महाकुम्भ 2013 में श्रद्घालु जोश और उत्साह के साथ स्नान करने पहुंच रहे हैं। सोमवार को मेले के 21वें दिन करीब पांच लाख श्रद्घालुओं के संगम में स्नान करने की सम्भावना है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजित होने वाले धर्म संसद की तैयारियां भी जोरों पर हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के इसमें शामिल होने की अटकलों के कारण लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम के विभिन्न घाटों पर सुबह से ही श्रद्घालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया है, जो देर शाम तक जारी रहेगा। घाटों से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
रविवार को करीब पांच लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी, वहीं सोमवार को पांच लाख से अधिक लोगों के संगम में स्नान करने की सम्भावना है।
महाकुम्भ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 30 हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही 4,500 होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं। मेले में पहुंचने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।
विहिप की ओर से आयोजित धर्म संसद की तैयारियों के मद्देनजर सेक्टर-6 स्थित विहिप के शिविर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। छह और सात फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ-साथ नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि इस धर्म संसद से संत समाज नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने को लेकर अपनी मुहर लगा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 13:29