Last Updated: Monday, December 12, 2011, 03:16
नागपुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि सरकार ने पहले ही कपास उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से वित्तीय सहायता दिए जाने का विचार किया है।
उनके ऐसा कहने के बावजूद विपक्ष ने इस मुद्दे पर आयोजित उनकी चाय पार्टी का बहिष्कार किया। चव्हाण ने कहा, ‘हमने पहले यह विचार बना लिया है लेकिन स्थानीय निकाय के चुनाव के कारण चल रही आचार संहिता के कारण राहत दिए जाने की घोषणा को रोक लिया गया है।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 08:46