महाराष्ट्र के दो विधायकों को भेजा गया जेल

महाराष्ट्र के दो विधायकों को भेजा गया जेल

मुम्बई : पुलिस पर हमले के आरोपी महाराष्ट्र के दो विधायकों को कम से कम तीन दिन जेल में बिताने होंगे क्योंकि उससे पहले अदालत ने उनकी जमानत अर्जी पर अपना फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया। उधर, विधानमंडल के दोनों सदनों को संबंधित विधायकों के निलंबन एवं इस पूरे प्रकरण में पुलिस के बर्ताव पर शोर शराबे की वजह से स्थगित करना पड़ा।

अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट यू एम पादवाड ने बहुज विकास अगाधी के विधायक क्षितिज ठाकुर, मनसे के विधायक राम कदम को पांच अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले एक दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया था।

दोनों विधायकों पर मंगलवार को विधान भवन में सहायक पुलिस इंसपेक्टर सचिन सूर्यवंशी के साथ मारपीट करने का आरोप है। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद इन दोनों विधायकों ने जमानत के लिए अर्जी दी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मेट्रोपोलिटन अदालत ने उनके आवेदनों पर अपना फैसला सोमवार तक सुरक्षित रख लिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 21:21

comments powered by Disqus