महाराष्ट्र: पुलिसकर्मी पर हमले को लेकर 5 विधायक निलंबित

महाराष्ट्र: पुलिसकर्मी पर हमले को लेकर 5 विधायक निलंबित

महाराष्ट्र: पुलिसकर्मी पर हमले को लेकर 5 विधायक निलंबित ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा भवन परिसर में एक पुलिसकर्मी पर हमला करने को लेकर बुधवार को पांच विधायकों को साल के अंत तक के लिए महाराष्ट्र विधानसभा से निलम्बित कर दिया गया। पुलिसकर्मी पर विधायकों ने मंगलवार को हमला किया था।

गौर हो कि महाराष्ट्र में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को विधायक की कार रोकना भारी पड़ गया। इससे नाराज विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के भीतर ही सब इंस्पेक्टर सचिन सूर्यवंशी की पिटाई कर दी। विधायकों ने सूर्यवंशी को इस कदर पर पीटा कि उन्हें विधानसभा भवन से स्ट्रेचर पर अस्पतल ले जाना पड़ा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने घटना पर खेद जताया है और पुलिस से माफी मांगी है।

बताया जा रहा है कि सूर्यवंशी ने कुछ दिन पहले बांद्रा में एक विधायक की कार को रोककर उनसे पूछताछ की थी। गृहमंत्री आरआर पाटिल ने मंगलवार को समझाने के लिए सूर्यवंशी को बुलाया था। इससे पहले कि वे पाटिल के पास पहुंचते, उन्हें विधायकों ने देख लिया और बाहर बुलाकर उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस मामले में विधायक ने सूर्यवंशी के खिलाफ विशेषाधिकार का प्रस्ताव पेश कर रखा है।

वहीं, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए महाराष्ट्र के विधानसभा भवन परिसर के अंदर पुलिसकर्मियों पर मंगलवार को हमला करने वाले विधायकों के खिलाफ बुधवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 16:15

comments powered by Disqus