Last Updated: Friday, April 12, 2013, 21:45
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : गढ़चिरौली जिले के एक गांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी समेत सात लोग मारे गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
गढ़चिरौली पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के पूर्वी हिस्से में स्थित सिंदेसुर गांव में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया। हमले के जवाब में की गई पुलिस कार्रवाई में कम से कम छह नक्सली मारे गए जिसके बाद अन्य नक्सली घने जंगलों में भाग निकले। पुलिस ने दावा किया है कि मारे गए लोगों में चार को उनकी वर्दी के आधार पर नक्सली कैडर के रूप में पहचान की गई है। दो सादे कपड़ों में है जिनके भी नक्सली होने का संदेह है।
मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मी का नाम गोविंद फरकड़े बताया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 21:45