Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 20:17
कोल्हापुर : महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 50 किलोमीटर दूर एक गांव में दो गुटों की भिड़ंत में दो लोगों की जान चली गई। एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है।
कागल तहसील के मुरगुद पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, जमीन के मसले को लेकर दो गुटों की आपसी फायरिंग में दो लोगों की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
मारे गए लोगों की शिनाख्त प्रकाश पोटेकर और रविंद्र डोंगरे के रुप में की गई है। पुलिस इस घटना की जांच करके इन गुटों के सरगनाओं का पता लगाने में जुटी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 20:17