महाराष्ट्र में डेंगू से इस साल 18 मरे

महाराष्ट्र में डेंगू से इस साल 18 मरे

मुंबई : महाराष्ट्र में इस वर्ष डेंगू से 18 लोगों की मौत हो गई और राज्य सरकार ने इसके प्रसार को रोकने के लिये अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है । मृतकों में तीन मुंबई से हैं । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से लेकर सितंबर 2012 तक 762 लोग डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं ।

शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्रों में करीब 139 इलाके डेंगू से प्रभावित हैं । करीब 7608 संदिग्ध मामले थे और 6195 सीरम नमूनों की जांच की गई ।

मुंबई में सबसे ज्यादा प्रभावित लोग हैं जहां 504 मरीजों की जांच में डेंगू पाया गया है और तीन लोगों की इस बीमारी से मौत होने की खबर है । इसी तरह से कोल्हापुर जिले में 35 मामले डेंगू के पाये गये हैं और इनमें से दो मरीजों की मौत हो गई है । रायगढ़ जिले में 26 मामले डेंगू के सामने आये हैं और एक मरीज की मौत हो गई है ।

नासिक जिले में डेंगू के 16 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई है । इसी तरह से कल्याण, मीरा भयंदर, भिवंडी, पुणे और ठाणे में डेंगू के मामले सामने आये हैं ।


वर्ष 2011 में 280 इलाके प्रभावित हुये थे और 9180 संदिग्ध मामले सामने आये थे । 5931 सीरम की जांच में 1138 मामले डेंगू से प्रभावित पाये गये थे । पिछले साल 25 लोगों की डेंगू से मौत हो गई थी । जिला और नगर निकाय अधिकारियों ने सफाई जागरूकता अभियान चलाने के लिये कहा है और लोगों से कई दिनों तक पानी भरकर नहीं रखने के लिये कहा है ।

अधिकारियों ने बताया कि डेंगू प्रभावित ग्रामीण और शहरी इलाकों में फागिंग की जा रही है । उन्होंने बताया कि पानी जमा करने की प्रवृत्ति के कारण शहरों में डेंगू का प्रकोप ज्यादा है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 11:07

comments powered by Disqus