Last Updated: Monday, July 22, 2013, 09:07
नागपुर : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में वाडसा रेलवे स्टेशन के नजदीक एक पैसेंजर ट्रेन के कम से कम आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा बीती रात करीब 10 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि गोडिया-चंद्र फोर्ट पैसेंजर ट्रेन के इंजन सहित आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 09:07