Last Updated: Monday, September 19, 2011, 04:22
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोलातूर: रविवार को भूकंप के झटकों से देश उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार को फिर कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भीषण भूकम्प के महज 12 घंटे बाद सोमवार तड़के महाराष्ट्र में भूकम्प के झटके महसूस किए गए. भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई.
भूकम्प निगरानी केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि झटके सुबह 6.22 बजे के करीब महसूस किए गए. भूकम्प का केंद्र लातूर था.अभी तक इन जगहों पर जानमाल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है.
भूकम्प के झटके अन्य स्थानों के अलावा लातूर, उस्मानाबाद और सोलापुर जिलों में झटके महसूस किए गए.
First Published: Monday, September 19, 2011, 10:59