महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही बाधित - Zee News हिंदी

महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही बाधित

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष ने सोमवार को कैग रिपोर्ट पेश करने और अपने 14 विधायकों का निलंबन खत्म करने में हो रही देरी के खिलाफ सदन की कार्यवाही बाधित की। विपक्षी सदस्य इस मांग को लेकर नारे लगाते हुए सदन के अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए, जिसके बाद सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के खत्म होने तक स्थगित कर दी गई।

 

भाजपा के सुधीर मुनगंतीवाड़ ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया और सरकार ने कैग की रिपोर्ट कल पेश करने का आश्वासन दिया, लेकिन उसने विधायकों का निलंबन खत्म करने के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सदन में बताया कि कैग रिपोर्ट राज्यपाल के शंकरनारायणन के पास भेज दी गई है और उनके हस्ताक्षर के बाद कल सदन में पेश कर दी जाएगी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 19:45

comments powered by Disqus