Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 10:23
नागपुर : महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बुधवार सुबह पुलिस के एक वाहन के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। घटना तड़के 5.30 बजे उस वक्त हुई जब एक पुलिस वाहन नागपुर से 200 किलोमीटर दूर स्थित वाशिम-अमरावती मार्ग पर एक पेड़ से जा टकराया।
पुलिस अधिकारी संतोष मोरे ने कहा कि मृतक अमरावती के भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो (एसीबी) के सदस्य थे और हमारे स्थानीय एसीबी के साथ एक मामले को सुलझाने के लिए वाशिम आए हुए थे। वे देर रात काम पूरा कर अपने घर जा रहे थे। मोरे के मुताबिक, मृतकों में चालक सहित भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो के दो निरीक्षक और चार कांस्टेबल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि दो कांस्टेबलों को अमरावती के अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि एक की मामूली चोट का इलाज कर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रारम्भिक जांच में माना जा रहा है लम्बे समय से काम कर थक जाने से चालक की आंख लग गई होगी और परिणास्वरूप दुर्घटना हो गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 10:23