महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं: एनसीपी

महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं: एनसीपी

नई दिल्ली : सिंचाई परियोजनाएं मंजूर करने में अनियमितता बरतने के आरोप लगने के बाद महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अजीत पवार के फैसले को उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पूरा समर्थन दे रही है। राकांपा ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ तालमेल से चल रही गठबंधन सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है।

पार्टी उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने संवाददाताओं से कहा, महाराष्ट्र सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है । पार्टी सरकार को अस्थिर नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अजीत राकांपा विधायक दल के नेता बने रहेंगे और राज्य सरकार का कोई और मंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देगा।

राकांपा प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बातचीत में कहा कि उन्होंने अजीत को पद से इस्तीफा देने की इजाजत दी थी। पवार ने कोलकाता से फोन पर बातचीत में कहा कि अजीत ने कल उनसे बात की थी और पद से इस्तीफा देने की इजाजत मांगी थी। पृथ्वीराज चव्हाण सरकार में अजीत वित्त एवं उर्जा विभागों के प्रभार में थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 00:29

comments powered by Disqus