महाराष्‍ट्र: ठाणे में विस्फोट, 4 घायल

महाराष्‍ट्र: ठाणे में विस्फोट, 4 घायल


मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में वसई इलाके के नजदीक मंगलवार सुबह हुए एक विस्फोट में तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। विस्फोट कचड़े के डिब्बे में हुआ। एक निर्माण कार्य में लगी महिलाओं ने जब कचड़े में पड़ी बोतलों से भरे पॉलीथीन बैग को खोलकर देखा तभी उसमें विस्फोट हो गया। सभी घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

विस्फोट स्थल से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब महिलाओं ने बोतलें खोलीं तब यह विस्फोट हुआ। विस्फोट से वहां से गुजर रहे लोगों के बीच दहशत फैल गई। वैसे पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थितियों को सम्भालते हुए वहां से भीड़ को हटाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 16:38

comments powered by Disqus