Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 15:18
गढचिरौली : पूर्वी महाराष्ट्र के एक गांव में गुरुवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में नक्सलियों ने दो आदिवासियों की गला रेतकर हत्या कर दी जबकि दस बारह अन्य को अगवा कर अपने साथ ले गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सशस्त्र माओवादियों के एक समूह ने आज सुबह करीब सात बजे मारकेगांव में पहुंच कर ग्रामीणों से गांव के चौक पर एकत्र होने को कहा।
सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने दो आदिवासियों ड्यूसे उसांडी और राम नारोते को एक तरफ ले जाकर वहां एकत्र ग्रामीणों के सामने ही तेज धार हथियार से उनका गला रेत दिया। इसके बाद वे कम से कम दस बारह आदिवासियों को अगवा कर अपने साथ ले गए। सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा दो आदिवासियों की हत्या की वजह हालांकि अभी साफ नहीं है लेकिन हो सकता है कि उन्हें पुलिस का मुखबिर समझ कर उनकी हत्या कर दी गयी हो। गांव में पुलिस दल भेजा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 20:49