महाराष्‍ट्र: NCP के सभी मंत्रियों ने दिया इस्‍तीफा

महाराष्‍ट्र: NCP के सभी मंत्रियों का इस्‍तीफा, पवार का इनकार

महाराष्‍ट्र: NCP के सभी मंत्रियों का इस्‍तीफा, पवार का इनकारज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : महाराष्‍ट्र सरकार में शामिल राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सभी मंत्रियों ने मंगलवार को इस्‍तीफा दे दिया। एनसीपी के मंत्रियों ने अपना इस्‍तीफा पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष को सौंपा है। इन घटनाक्रमों के बीच एनसीपी के विधायक दल की बैठक बुधवार को दोपहर दो बजे होगी। वहीं, एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार ने मंत्रियों के इस्‍तीफे की बात से इनकार किया है।

उधर, एनसीपी के अध्‍यक्ष शरद पवार ने मंत्रियों के इस्‍तीफे को गलत बताते हुए कहा कि यह कहना सही नहीं है कि सभी मंत्री इस्‍तीफा देंगे। इस संबंध में मेरा आदेश ही अंतिम है। एनसीपी प्रवक्‍ता ने कुछ देर पहले घोषणा की कि महाराष्‍ट्र सरकार में शामिल सभी मंत्रियों ने इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने इस बात का भी खंडन किया कि सुप्रिया सुले सरकार में कोई शीर्ष पद ग्रहण करेंगी। वहीं, राकांपा उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के इस्तीफा देने से महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं है।

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री के पद से अजीत पवार ने भी आज इस्‍तीफा दे दिया। सिंचाई मंत्री के तौर पर परियोजनाओं को मंजूरी देने में अनियमितताओं के आरोपों के बाद उन्‍होंने अपना इस्तीफा दिया।

राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे के अनुसार महाराष्ट्र में पार्टी के सभी मंत्रियों ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मधुकर पिचाड को इस्तीफा सौंपा है। इससे पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि उन्होंने सिंचाई परियोजनाओं में अनियमितताओं के आरोप में घिरे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पद से इस्तीफा देने की ‘अनुमति’ दी। केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि उनके भतीजे अजीत ने उनसे कल बात की थी और पद से इस्तीफा देने की अनुमति मांगी थी।

बतौर जल संसाधन मंत्री करोड़ों रूपयों की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी में अनियमितताओं के आरोपों के बाद अजीत पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। शरद पवार ने कहा कि अजीत ने उन्‍हें बताया कि वह जांच के लिए तैयार हैं और उन्‍हें कथित ‘सिंचाई घोटाले’ के मामले में पाक साफ साबित होने का विश्वास है। राकांपा प्रमुख ने कहा कि अजीत को लगता है कि ऐसे समय जबकि उनके खिलाफ आरोपों की जांच जारी है, उनका पद पर बने रहना सही नहीं होगा। शरद पवार एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलहाल कोलकाता में हैं।

वहीं, महाराष्ट्र में सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी देने में अनियमितताओं के आरोप के चलते आज राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के इस्तीफे के तत्काल बाद राकांपा विधायकों ने यहां बैठक की और राज्य सरकार से हटकर उसे बाहर से समर्थन देने की मांग की। राकांपा के विधान परिषद सदस्य विनायक मेते ने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद के राकांपा के सदस्यों ने यहां मुलाकात की और मांग की कि उनकी पार्टी सरकार से हट जाए। उन्होंने कहा कि राकांपा विधायक चाहते हैं कि उनकी पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन देती रहे।

मेते ने कहा कि विधायकों को लगता है कि कांग्रेस को शासन करने देना चाहिए। 288 सदस्यीय विधानसभा में राकांपा के 61 और कांग्रेस के 82 सदस्य हैं। विपक्षी शिवसेना के 45 तथा भाजपा के 47 विधायक हैं।

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 19:33

comments powered by Disqus