महिला कोच के ड्रेस पर टिप्पणी कर बुरे फंसे कांग्रेसी विधायक

महिला कोच के ड्रेस पर टिप्पणी कर बुरे फंसे कांग्रेसी विधायक

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
गुड़गांव : द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित व राष्ट्रीय स्तर की महिला कब्बडी कोच सुनील डबास कांग्रेस के एक विधायक की टिप्पणी सुनकर मंच से गिर गई। इस विधायक ने डबास के पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी। कोच के पहनावे पर विवादित टिप्पणी को लेकर छात्रों ने भारी विरोध जताया है और मीडिया में ड्रेस कोड को लेकर नई बहस छिड़ गई है।

गुड़गांव के द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज में शारीरिक शिक्षा की विभागाध्यक्ष डबास को बादशाहपुर के विधायक राव धरमपाल ने कहा, `आपको जींस और टॉप के बजाए अच्छी ड्रेस पहननी चाहिए।` मौका था कॉलेज के सालाना जलसे का और विधायक राव धरमपाल थे मुख्य अतिथि। विधायक को स्टाफ के सदस्यों से मिलवाया जा रहा था। जब डबास की बारी आई तो विधायक ने कहा, `आप एक अच्छी खिलाड़ी व कोच हैं। आपको तो अच्छी ड्रेस पहननी चाहिए।` स्टाफ की बाकी सदस्य जहां पारंपरिक ड्रेस में थीं वहीं डबास ने तब जींस व टॉप पहन रखी थी।

एक न्यूज चैनल के अनुसार जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो धरम पाल ने एक बार फिर डबास के कपड़ों की ओर इशारा किया। इस पर डबास बेहोश होकर मंच से गिर गई। डबास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने विधायक की टिप्पणी का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा अपमानित करने के कारण ही डबास बेहोश हुईं।

वहीं धरम पाल से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, `मैंने डबास से कहा था कि आप मेरी बेटी जैसी हो और आपको अच्छी ड्रेस पहननी चाहिए। मैं खुद इस कॉलेज का स्टूडेंट रहा हूं और स्टाफ को अच्छी ड्रेस पहनने के लिए नैतिक रूप से प्रेरित करना चाहता था।`

First Published: Saturday, March 23, 2013, 21:39

comments powered by Disqus