Last Updated: Friday, March 16, 2012, 17:15
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने सतारा जिले के मुलगांव में दलित महिला को नंगा घुमाने के सिलसिले में निष्क्रियता बरतने पर पाटन तहसील थाने के संबंधित अधिकारी को निलंबित करने की शुक्रवार को घोषणा की।
गृहराज्यमंत्री सतेज पाटिल ने विधानपरिषद में कहा, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने में शिथिलता दिखाने वाले संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे के बारे में गंभीर है और वह किसी को भी नहीं बचा रही है।
महिला को उच्च जाति के एक परिवार के सदस्यों ने कथित रूप से नंगा घुमाया था क्योंकि उसका बेटा उस परिवार की एक लड़की के साथ भाग गया था। यह वाकया इस साल जनवरी में हुआ था।
शिवसेना के सदस्य दिवाकर रावते ने कहा, संबंधित अधिकारी को निलंबित करने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।
First Published: Friday, March 16, 2012, 23:41