Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 23:42
गाजियाबाद : जिले के लोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है कि इन लोगों ने कार से उसका अपहरण कर लिया। उसे बुलंदशहर ले जाकर बेहोश करने के बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लोनी निवासी महिला का आरोप है कि बुलंदशहर निवासी रामगोपाल, प्रेमचंद व एक अन्य व्यक्ति उसके घर आए और कार में डालकर ले गए।
इस दौरान आरोपी उसे कार द्वारा बुलंदशहर ले गए और वहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पहले बेहोश किया और फिर तीनों ने उसके साथ कथित दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर महिला को डाक्टरी मुआयने के लिए अस्पताल भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 23:42