महिला टीचर का यौन शोषण करने पर प्रिंसिपल सस्पेंड

महिला टीचर का यौन शोषण करने पर प्रिंसिपल सस्पेंड

कुंभकोणम (तमिलनाडु) : तुक्काची गांव के पंचायत स्कूल के प्रधानाध्यापक को एक अध्यापिका का कथित यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अध्यापिका ने बाद में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति ने निलंबन आदेश लेने से मना कर दिया। इसके कारण शिक्षा विभाग को यह आदेश उसके मकान के दरवाजे पर चिपकाना पडा।

महिला ने आत्महत्या का प्रयास 18 जुलाई को किया था और उसके बाद से वह अस्पताल में है। उसने अपमान एवं उत्पीड़न को झेल पाने में असमर्थ रहने के बाद यह कदम उठाया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 11:09

comments powered by Disqus