Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 10:11
कोलकाता : विधाननगर और दमदम स्टेशन के बीच एक महिला ट्रेन से एक युवक को कथित तौर पर बाहर फेंक दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला ट्रेन में चढ़ने पर कुछ महिला यात्रियों के साथ इस युवक की बहस हुयी जिसके बाद महिला यात्रियों ने उसे धक्का दे दिया।
इस बारे में पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना शाम के समय हुयी। फिलहाल, यह पता नहीं चला है कि उसे धक्का दिया गया या वह खुद ही नीचे गिरा। जांच के बाद ही इसका पता चलेगा।’’ रेलवे सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 10:11