महिला विधायक की जीत कोर्ट में हुई खारिज

महिला विधायक की जीत कोर्ट में हुई खारिज

इंदौर : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों के दौरान धार सीट से भाजपा की उम्मीदवार नीना वर्मा का निर्वाचन आज निरस्त कर दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम वर्मा की पत्नी नीना ने इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बालमुकुंद सिंह गौतम को महज एक वोट से हराया था।

गौतम के वकील अभिनव धनोदकर ने संवाददाताओं के बताया, ‘मेरे मुवक्किल की दायर चुनाव याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति मूलचंद गर्ग ने वर्ष 2008 के दौरान धार विधानसभा सीट से नीना के निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया।’

उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका में उनके मुवक्किल ने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान 8 दिसंबर 2008 को धार क्षेत्र में उन सात डाक मतपत्रों की पुनर्गणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जिन्हें पहले निरस्त कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 19:00

comments powered by Disqus