Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 20:20
करीमगंज (गुवाहाटी) : कांग्रेस विधायक रूमी नाथ की पिटायी को लेकर दक्षिण असम की बराक घाटी में आज हिंसक प्रदर्शन भड़क उठा। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हमले में शामिल पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया। विधायक और उसके दूसरे पति जैकी जकीर पर हमले को लेकर बराक घाटी में दूसरे दिन तनाव रहा और कई क्षेत्रों से हिंसा की खबरें मिलीं।
करीमगंज जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप पुजारी ने कहा, महिला विधायक पर हमले में शामिल होने के संदिग्ध पांच व्यक्तियों को यहां से गिरफ्तार किया गया है। करीमगंज में रूमी नाथ के समर्थकों ने करीमगंज में पथराव किया और असम राज्य परिवहन निगम की दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अहले सुन्नत सहित आठ अल्पसंख्यक संगठनों ने आज हलाकांडी जिले में 12 घंटे बंद का आह्वान किया था।
संगठनों ने रूमी नाथ और उनके पति पर हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया था। संगठनों ने साथ ही मांग की थी कि सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंद संपूर्ण था और इससे जिले में आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
इस बीच कछार जिले के श्रीकोना में पुलिस ने रुमी नाथ के उन समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज किया जिन्होंने सड़क बाधित किया था। रूमी नाथ कछार जिले के बोरखोला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह और उनके दूसरे पति गत शुक्रवार की रात में उस समय घायल हो गए जब लोगों के एक समूह ने उनकी पिटायी कर दी। ये लोग रूमी नाथ द्वारा अपने पहले पति को तलाक दिये बिना दूसरे विवाह करने से नाराज थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 20:20